INSACOG यानी की इंडियन SARS COV 2genomics consortium के आंकड़ों के अनुसार, इस नए केस के बाद देश में इस वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है (INSACOG) ने कहा कि वेरिएंट का नया मामला पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में पाया गया जबकि इससे पहले गुजरात में तीन मामले, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक-एक मामले पाए गए थे.
