Coronavirus संकट के बीच पूरी दुनिया में COVID-19 की Vaccine बनाने के लिए कोशिशें चल रही हैं। लेकिन अभी तक किसी को सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में भारत की वैक्सीन निर्माता Bharat Biotech ने बड़ा एलान किया है। कम्पनी के मुताबिक, उसने सफलतापूर्वक COVID-19 Vaccine COVAXIN बना ली है।