Wuhan के एक Doctor ने सबसे पहले COVID-19 के बारे में बताया था। पर चीन की सरकार ने डॉक्टर की चेतावनी को नजरअंदाज कर उन पर अफवाह फैलाने का आरोप लगा दिया। लेकिन इस दौरान Taiwan के Center for Disease control ने doctor (Li wenliang) द्वारा बताई गई इस नई बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया।