CoronaVirus संकट के बीच लुपिन (Lupin) ने बुधवार को कोविहाल्ट नाम की दवा (Coronavirus Drug) लॉन्च की है। यह दवा COVID-19 के हल्के और कम गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कारगर बताई जा रही है। इसकी एक गोली की कीमत 49 रुपये है। जानिए आज के Corona Updates साथ ही CoronaVirus Vaccine का काम कहां तक पहुंचा?