भारत अब दुनिया के उन Top 10 Countries में शामिल हो गया है, जहां Corona का कहर जमकर बरप रहा है। गौरतलब है कि देश में अब 1.38 लाख लोग कोरोना से इंफेक्टेड हैं। इनमें पिछले 24 घंटे के दौरान ही 6 हजार 634 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में इस वक्त औसतन 13 दिन में कोरोना के मामले डबल हो रहे हैं।