योगी सरकार (Yogi Government) का बड़ा फैसला सामने आया है जिसके तहत 50 साल की उम्र पार कर चुके ऐसे अधिकारी- कर्मचारियों को जबरन रिटायर (retire) कर दिया जाएगा जो भ्रष्ट (corrupt) या दागी हों। इस प्रक्रिया के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) बनाई गई है। बनाई गई कमेटी से 31 जुलाई तक ऐसे अफसरों की रिपोर्ट (report) मांगी गई है। बता दें की इस फैसले का शासनादेश मुख्य
सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मंगलवार शाम को जारी कर दिया।इस फैसले के बाद जिन अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है या दोषी पाए गए हों, ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो विभागीय जिम्मेदारी को पूरा नहीं करते हों, जिन अधिकारियों-कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार, रिश्वत या कोई और दाग हो ऐसे अफसरों पर गाज गिरना तय है। बनाई गई कमेटी में विजिलेंस और CBCID के साथ स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही SIT को भी जांच के लिए लगाया गया है। इस टीम में सभी विभागों के HOD भी शामिल होंगे। बता दें की यूपी में अब तक 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों
… और पढ़ें