दुनिया में Coronavirus Vaccine बनाने के लिए सभी देश प्रयास कर रहे हैं…लेकिन अभी तक किसी भी देश को सफलता हाथ नहीं लगी हैं… कोरोना वायरस के वैक्सिन के लिए कई देशों में ट्रायल चल रहा हैं… कई ने इसकी ट्रायल सफल होने की भी खबर दी है… हालाकि भारत में Zydus Cadila कंपनी दो दवाओं पर काम कर रही है, जबकि सीरम इंस्टिट्यूट, बायोलॉजिकल इंक, भारत बायोटेक, इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स और मिनवैक्स एक-एक दवा पर काम कर रहे हैं…. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में किसे मिल सकती है कोरोना की वैक्सिन बनाने में कामयबी…