भारत में Coronavirus के प्रकोप को कम करने के लिए PM Narendra Modi ने 24 मार्च को Lockdown ऐलान किया था… पूरे देश 2 महीने तक लॉकडाउन लागू रहा लेकिन देश की अर्थव्यस्था को ध्यान में रखते हुए … दो महीने कड़े लॉकडाउन के बाद सरकार नें ढील का ऐलान किया….. इस ऐलान के बाद से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है…. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से किस प्रकार कोरोना का प्रकोप बढ़ा है….