Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में एक हजार नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक का रिकॉर्ड है। बता दें कि दिल्ली कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अब तक करीब 16 हजार लोग इंफेक्टेड हो चुके हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने 28 May को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान Lockdown बढ़ाए जाने के मामले पर चर्चा की गई। उन्होंने 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने से पहले राज्यों से सुझाव मांगे हैं।
