दुनिया में इन दिनों ‘मारबर्ग वायरस’ का खतरा तेजी से बढ़ रहा है… इस वायरस का मृत्यु दर 88 फीसदी बताया जा रहा है… तो वहीं मंकी पॉक्स लगभग 78 देशों में फैल चुका है… हालांकि भारत में कोरोना केसों पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है… पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15 हजार 528 नए मामले सामने आए हैं… जबकि 25 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां दी है… हालांकि, यह कल की तुलना में 8.3 फीसदी कम हैं…