Delhi Flood Alert: देश की राजधानी (Capital of India) दिल्ली पानी-पानी है। रिंग रोड (Ring Road) पर नाव चल रही है और सिविल लाइन्स (Civil Lines), आईटीओ (ITO) समेत तमाम इलाके पानी में डूबे हैं। हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage) से छोड़े गए पानी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) और आतिशी (Atishi Marlena) ठीकरा फोड़ रहे हैं। तो वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (gautam Gambhir) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) कह रहे हैं कि ये आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के निकम्मेपन का नतीजा है। खैर यमुना का पानी चढ़ता है और उतर जाता है। मगर इस बाढ़ ने 5 ऐसे सबक दिये हैं, जिन्हें दिल्ली के हुक्मरानों और जनता से सीख लिया तो दोबारा दिल्ली को पानी-पानी होने से बचाया जा सकता है।