कोर्ट और जजों की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) को दोषी मानते हुए… आज यानि 31 अगस्त को सजा सुना दी है…… कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया है… और अदालत ने कहा कि…… यदि वह इसे 15 सितंबर तक जमा नहीं कराते हैं तो…… उन्हें तीन महीने की जेल और तीन साल तक प्रैक्टिस करने से रोक दिया जाएगा….. इस मामले में कोर्ट ने प्रशांत भूषण को मांफी मांगने का मौका दिया था…. लेकिन भूषण ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि…. मांफी मांगना उनकी अंतरात्मा और न्यायालय की अवमानना होगी….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या था पूरा मामला और क्यों सजा दी गई है प्रशांत भूषण को…..
