Conman Sukesh Chandrashekhar on Arvind Kejriwal: 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) द्वारा मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि आप नेता उनके और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ दायर शिकायतों को वापस लेने के लिए उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे।
