Manishankar Aiyar Book: A Maverick In Politics में मणिशंकर अय्यर ने खोले कांग्रेस के काले राज!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की नई किताब ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स ने राजनीति की गलियों में तहलका मचा दिया है…जिसने कांग्रेस के कई सारे नेताओं के ऊपर सवाल उठाए हैं..  ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के अंदर नेताओं की भूमिका को लेकर सवाल उठे हैं….। G-23 गुट, भले ही अब कांग्रेस में चर्चा का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन इस गुट के नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल

आज भी ताजे हैं। हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के सामने कई नई चुनौतियां आई हैं।

और पढ़ें