कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। यह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) द्वारा बुधवार को नेशनल हेराल्ड भवन (national Herald building) स्थित यंग इंडियन लिमिटेड कार्यालय (young Indian Ltd office) को सील करने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है।