राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक; किए गए आपत्तिजनक ट्वीट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल अकाउंट भी हैक कर लिया गया। @INCIndia नाम से कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्विट्स किए गए। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की वेबसाइट inc.in को भी हैक कर लिया गया है। वहीं इससे पहले बुधवार शाम को, राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर आपत्तिजनक ट्वीट किए गए

थे जिन्हें कुछ घंटों बाद हटा लिया गया था। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस हैकिंग को बेईमान, अनैतिक और साज़िश करार दिया और कहा कि यह देश में मौजूद फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है। हालांकि राहुल गांधी के और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है और सभी आपत्तिजनक ट्वीट्स को हटा लिया गया है। राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया आपसे नफरत करने वाले आपको खुश नहीं देख सकते। इन दोनों मामलों के बाद ये साफ पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी साइबर अटैकर्स के निशाने पर है। हैकर्स ने 12 घंटे के अंदर कांग्रेस पर दूसरा अटैक किया है।

और पढ़ें