Congress Ghoshna Patra: कांग्रेस पार्टी (congress party) ने 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha chunav 2024) के लिए अपना घोषणापत्र (congress manifesto) जारी कर दिया है, इस घोषणा पत्र को न्याय पत्र (congress nyay patra) का नाम दिया गया है, इसमें 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ गारंटी की बात कही है। अब पीएम मोदी (pm modi) सहित कई भाजपा (bjp) नेता कांग्रेस के घोषणा पत्र (congress ghoshna patra 2024) को लेकर कहा कि इसमें वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। तो इस वीडियो (election 2024) में बताते हैं क्या है असली मामला…