Nehru Museum Renamed: नेहरू स्मारक संग्रहालय(Nehru Museum name changed) और पुस्तकालय सोसाइटी का नाम बदलने पर कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम(Acharya Pramod Krishnan) की प्रतिक्रिया आई है. नाम बदलने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस(congress) ने कहा है कि नाम में बदलाव प्रतिशोध और संकीर्णता का नतीजा है। सुनिए इन नेताओं की बात.