शनिवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में अग्निवीरों से मुलाकात की। इस राहुल ने सभी अग्निवारों की समस्याएं सुनी। साथ ही साथ ही राहुल ने सभी लोगों को मदद का भरोसा भी दिलाया। इसी कड़ी में एक अग्निवीर पिंकु कुमार में राहुल गांधी के सामने बताया कि कैसे बाहर लोग उसे नकली फौजी बुलाता है। पिंकु ने कहा कि इस योजना की वजह से मेरी शादी नहीं हो रही है। जिसके बाद राहुल ने उसे भरोसा दिलाया कि वो उसकी शादी करवाएंगे।
  
  
  
  
  
  