सीरिया के दक्षिणी इलाके स्वेइदा में एक बार फिर जबरदस्त सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है। पूरे हफ्ते इलाके में मशीनगनों की गोलियां चलीं और मोर्टार के धमाके गूंजते रहे। अमेरिका ने हालात शांत करने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार गया और मामला और बिगड़ गया। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सीरियाई सरकार से साफ कहा है कि वो जिहादी ताकतों को रोकें और “नरसंहार” जैसी घटनाएं न होने दें।