Commonwealth Games 2022 का Bermingham में आज उद्घाटन समारोह, SSC Scam, अर्पिता के घर मिला 29 करोड़

आज कॉमनवेल्थ गेम्स (commonwealth games) का बार्मिंग (Bermingham) में उद्घाटन समारोह (inauguration ceremony) जोर शोर से मनाया जाएगा। यहां दो बार की ओलंपिक पदक विजेता (Olympic medalist) बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (badminton player (PV Sindhu) को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया। आज होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु बर्मिंघम में महिला एकल स्वर्ण

पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। जब नीरज चोपड़ा चोट के कारण खेलों से बाहर हो गए थे तो पीवी सिंधु के साथ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) और कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) भी इस भूमिका के लिए चुने जाने की रेस में थी।

और पढ़ें