2000 का नया नोट असली है या नकली? कलर टेस्ट करके ऐसे पहचानें

[jwplayer gN8A8AKg-gkfBj45V

2000 का नोट जब से बाज़ार में आया है तब से ही इसके कुछ नकली नोटों के आने की खबरें भी सामने आई हैं। कुछ लोगों ने शिकायत की कि 2000 का नोट रंग छोड़ रहा है। तो ज़ाहिर सी बात थी कि इस नोट के असली होने पर सवाल तो उठना ही था। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इस बात की जानकारी दी थी कि जो करंसी नोट रंग छोड़े वह असली है जो रंग न छोड़े वो नकली। इसी की जांच करने के लिए हमने एक कलर टेस्ट किया। हमारे पास 2000 का एक असली नोट है जिस पर हमने गीला कपड़ा घिसा और देखना चाहा कि क्या ये नोट रंग छोड़ेगा। कुछ देर तक गीले कपड़े से घिसने के बाद हमने ये देखा कि इस नोट ने गुलाबी रंग छोड़ा जिससे कि ये साबित हो गया कि असली नोट रंग छोड़ता है। इसी तरह हमने इस 2000 के नोट के पिछले हिस्से पर भी ऐसा ही टेस्ट किया। इस नोट के पिछले हिस्से से भी रंग छूटा और ये 2000 का नोट हमारे कलर टेस्ट में पास हो गया।

और पढ़ें