India Pak Tension: कर्नल सोफिया कुरैशी (colonel sofia qureshi) ने बताया, 8-9 मई की रात पाकिस्तानी सेना हमला (pakistan attack) करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने सीमा पर भारी गोलाबारी भी की. घुसपैठ की भी कोशिश की. भारतीय सेना पाकिस्तान के ड्रोन मार गिराए. इसका मकसद खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था. ये तुर्की के बने ड्रोन थे.