दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है। शनिवार को ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द सुबह देखने को मिली। सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि आने वाले दो दिन और मुश्किल हो सकते हैं, क्योंकि ठंड अभी और बढ़ने वाली है।