CM Yogi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) आज उत्तर प्रदेश के दौरे (pm modi up visit) पर हैं। वह कल्कि धाम मंदिर (kalki dham mandir) के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने सुबह संभल पहुंचे। यहां हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूजा में शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी (pm modi) ने कल्कि धाम मंदिर (kalki dham mandir) का भूमि पूजन किया। पूजा के दौरान पीएम मोदी (pm modi) के एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) और दूसरी ओर आचार्य प्रमोद कृष्णम (pramod krishnam) बैठे। इसके बाद CM योगी (cm yogi) ने अबने संबोधन के दौरान PM मोदी (pm modi) की जमकर तारीफ की, सुनिए-