Prayagraj News: प्रयागराज के कुंभ मेले के सेक्टर-19 में भीषण आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आग लगने का कारण शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। प्रशासन ने क्षेत्र को खाली कराकर दमकल विभाग को तेजी से कार्रवाई करने को कहा है।
