COVID-19 से जारी जंग में CM Yogi ने अपना सरकारी प्लेन स्वास्थ्य विभाग (UP health dept) को सौंप दिया है। यूपी CM Yogi का ये सरकारी प्लेन Coroanvirus की टेस्टिंग के लिए जरूरी सामानों की खेप लेने गोवा जाएगा… गौरतलब है की उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य उपकरणों को लाने के लिए सरकारी प्लेन की मदद ली गई हो।