CM Yogi On Halal: योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में RSS के 100 साल के जश्न में “राजनीतिक इस्लाम” को देश के लिए खतरा बताया, चांगुर बाबा जैसे लोगों के जरिए धर्मांतरण और हलाल सर्टिफिकेशन के 25,000 करोड़ के खेल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, साबुन-माचिस तक पर हलाल टैग मजाक है, और ये पैसा आतंकवाद या लव जिहाद में जा सकता है। यूपी में बैन के बाद लोगों से खरीदारी में सावधानी बरतने की अपील की। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए, योगी ने दिवाली विरोधी बयान को बचकाना बताया। मौलाना शहाबुद्दीन ने हलाल सर्टिफिकेशन के दुरुपयोग पर योगी का समर्थन किया, लेकिन विपक्ष ने इसे बिहार चुनाव के लिए ध्रुवीकरण करार दिया।