CM Yogi Adityanath On Pakistan: कासगंज पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पीएम मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती. अब तो भारत ने बता दिया है कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे और आज पाकिस्तान दुनिया में गुहार लगा रहा है कि एक बार बख्श दो.