Sikkim से विपक्ष हो गया साफ, CM Prem Singh Tamang ने कर दिया SDF के साथ खेला!

Sikkim News: सिक्किम (sikkim) देश का ऐसा राज्य बना गया है जो पूरी तरह विपक्ष विहीन हो गया है। 2 जून को सिक्किम विधानसभा (sikkim vidhan sabha) के नजीते घोषित किए गए थे। चुनाव (sikkim election) में एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीती थीं। वहीं एसडीएफ (SDF) से तेनजिंग नोरबू लाम्था (Tenzing Norbu Lamtha) को जीत मिली थी। अब वो भी SKM में शामिल हो गए हैं..