बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर लिया है। नीतीश के पक्ष में 131 विधायकों ने समर्थन वोट दिया वहीं जदयू के समर्थन में 108 वोट पड़े। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकल हमला किया। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में भाषण के दौरान कहा था कि सांप्रदायिकता की आड़ में भ्रष्टाचार का साथ नहीं दिया जा सकता। मैं सबको
आईना दिखाऊंगा। हमारे अस्तित्व को नकारने की कोशिश की गई है। सत्ता सेवा के लिए होती है भ्रष्टाचार के लिए नहीं होती है। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग हैं अहंकार में जीने वाले लोग हैं। नीतीश ने कहा कि मैंने जो भी किया है बिहार के हित में किया है।कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं. हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, ये सब प्रीप्लान था। ये एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी के भी कई मंत्री हैं जिनपर आरोप हैं, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी आरोप हैं। तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर नीतीश कुमार के वजूद को बचाया था, नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया।
… और पढ़ें