CM Nitish Kumar: अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) ने पूर्व प्रधानमंत्री की यादों को ताजा किया. 25 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार (nitish kumar news) ने कहा था कि एबी वाजपेयी (atal bihari) ने उन्हें तीन विभागों की जिम्मेदारी दी थी और अपने कार्यकाल के दौरान उनका बहुत सम्मान किया था. “आज पूर्व प्रधान मंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) की जयंती है… जब से मैं सांसद हूं, तब से मैं उन्हें जानता हूं। जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने मुझे तीन विभागों की जिम्मेदारी दी और मेरा बहुत सम्मान किया…” नीतीश कुमार (nitish kumar speech) ने कहा.