बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर जमकर तंज कसा। नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनिस्टर बना दिया। फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए। फिर उन्होंने कहा-‘पैदा तो बहुत कर दिए थे.. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को.. बाल बच्चा.. लेकिन उतना किया.. उसी में दो बेटा और दो बेटी को लगा दिया…’