Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi: झारखंड बीजेपी (jharkhand bjp) के चुनाव सह प्रभारी मनोनीत किए जाने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा (himanta biswa sarma) एक महीने में तीसरी बार रांची आए हैं. उन्होंने राज्य के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार घुसपैठियों के संरक्षण में जुटी है. भगवान बिरसा मुंडा (birsa munda) , सिदो कान्हू की धरती घुसपैठियों की धरती बन रही है. | Jharkhand News