Delhi Election 2025: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे पिताजी 80 साल के हो गए हैं। उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है और अब उनकी तबीयत इतनी खराब रहती है कि वे बिना सहारे के चल भी नहीं सकते। आतिशी ने बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, “रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें, लेकिन मेरे पिता को गाली देकर वोट मांगने की राजनीति बंद करें। इस घटना को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है।