Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया विमान (air india plane) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. करीब 12 साल पुराने इस प्लेन के राइड साइड वाले इंजन की हाल ही में मरम्मत की गई थी और उसे तीन महीने पहले मार्च 2025 में बदला गया था. इस हादसे में ढाई सौ से ज्यादा लोगों की जान एक झटके में ले ली थी. बता दें ये एयर इंडिया (air india) के इतिहास का सबसे दर्दनाक हादसा था.फिलहाल अहमदाबाद सिविल अस्पताल की तरफ से जानकारी दी गई है कि बुधवार 18 जून तक 190 डीएनए सैंपल मैच हो गए हैं। इसके अलावा 157 मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. जिन 190 डीएनए सैंपल का मिलान हुआ है, उनमें से 123 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 27 यूके, चार गैर-यात्री और एक व्यक्ति कनाडा से हैं।