भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। खासकर तीन लोकेशंस Galwan Ghati, Pangong Tso और Hot Springs क्षेत्र में। इस बीच चीन ने अब भारत के सामने LAC पर ही चौथा फ्रंट भी खोल दिया है। बताया गया है कि चीनी सेना ने उत्तर में Depsang Plains के इलाके को पार कर लिया है। ये जगह कूटनीतिक तौर पर काफी अहम है, क्योंकि दौलत बेग ओल्डी (DBO) एयरस्ट्रिप से इसकी दूरी महज 30 किलोमीटर ही है। माना जा रहा है कि चीन इसके जरिए एलएसी को विवादित जगह से पश्चिम की ओर धकेलना चाहता है।