China Incursion in Taiwan: चीन ने एक बार फिर ताइवान में घुसपैठ की है। चीन ने ताइवान के डिफेंस जोन में 39 लड़ाकू विमान भेजे। ये बीते कई महीनों में सबसे बड़ी घुसपैठ बताई जा रही है। ताइवान की सरकार ने ट्विट के जरिए बताया कि सबसे ज्यादा लड़ाकू विमान (Fighter Jets) रविवार को भेजे गए थे। इनकी संख्या अक्टूबर के बाद सबसे अधिक रही। दरअसल इस देश को आशंका
है कि चीन इसपर हमला कर देगा। चीन ताइवान (China Taiwan Conflict) को अपना क्षेत्र बताता है, जबकि ताइवान का कहना है कि वह एक स्वंतत्र देश है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने देर रविवार को एक बयान में कहा कि उसने चीनी लड़ाकू विमानों की सूचना मिलते ही चेतावनी के तौर पर अपने लड़ाकू विमान भी भेज दिए। साथ ही ADIZ में दाखिल होने वाले 39 चीनी लड़ाकू विमानों को ट्रैक करने के लिए मिसाइलें तैनात कर दीं।
… और पढ़ें