Chhattisgarh Dantewada Hamla: शहीद जवान की चिता पर खुद को चढ़ाने की कोशिश में पत्नी ने क्या कहा..

Chhattisgarh Dantewada Hamla: 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले(naxal attack in chhattisgarh) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। एक दिन बाद, एक दिल दहला देने वाला वीडियो उस दर्द को बयां करता है जो इस तरह के हमलों(dantewada hamla news) से जवानों के परिवारों को होता है। उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट में मारे गए डीआरजी के जवान(drg jawan dead) अपने प्रियजनों को दर्द

और पीड़ा में पीछे छोड़ गए। 27 अप्रैल को अंतिम सम्मान दिया गया और सैनिकों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांवों में ले जाया गया। जवान लखमू मरकाम का अंतिम संस्कार समारोह दुख और गर्व से भर गया। मरकाम की पीड़ित पत्नी ने वीरता के बजाय अपने पति की चिता पर खुद को भी चढ़ाने की कोशिश की। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे। लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा के दौरान “शहीद जवान अमर रहे” जैसे नारे लगाए। उनके सर्वोच्च बलिदान ने उनके पूरे गांव को गौरवान्वित किया है जो नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहे थे। ग्रामीण चेतराम अटामी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया हालांकि उन्होंने साझा किया कि देश के लिए अपना बलिदान देने के लिए पूरे गांव को उन पर गर्व है।

और पढ़ें