500, 1000 के नोट बदलवाने जा रहे हैं? रखें इन बातों का ध्यान

500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने का फैसला आने के बाद गुरुवार को बैंक खुल गए हैं। लोगों में इस बात की अफरा-तफरी देखी जा रही है कि जल्दी से जल्दी बैंक जाकर अपने पुराने नोटों को बदलवा कर नए नोट लिए जा सकें। लेकिन आपको जल्दबाज़ी करने की कोई ज़रूरत नहीं है। सरकार की तरफ से आपको नोट बदलवाने के लिए 50 दिन का वक्त दिया गया

है। यानि कि आप किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक नोट बदलवा सकते हैं। नोटों को बदलवाने की इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आपको एक आसान सा फॉर्म भर कर बैंक में जमा करवाना होगा। साथ ही आपको बैंक में अपना आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। एक दिन में एक व्यक्ति बैंक काउंटर से सिर्फ 4000 रुपए ही बदलवा सकता है। वहीं आप एक दिन में 10 हज़ार रुपए और एक हफ्ते में अधिकतर 20 हज़ार रुपए निकलवा सकते हैं। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या फिर चेक से पैसे निकलवाने पर कोई रोक नहीं है। अगर आप अपने पुराने नोटों कोे अपने बैंक अकाउंट में जमा करवाना चाहते हैं तो उस पर कोई सीमा नहीं है। शुरुआत में 18 नवंबर तक एटीएम के ज़रिए आप एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए निकाल सकते हैं वहीं उसके बाद एक दिन में 4000 रुपए निकाले जा सकते हैं। वहीं आपकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 12 और 13 नवंबर यानि कि शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे। इंडियन बैंकस एसोसिएशन की तरफ से एक सावधानी जारी कर इसकी पूरी जानकारी दी गई है। तो घबराने या जल्दबाज़ी करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि इन आसान बातों का ध्यान में रखकर आप आसानी से पुराने नोटों के बदल कर नए नोट पा सकते हैं।

और पढ़ें