गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पिछले तीन दिनों से मुठभेड़ जारी है, जिसमें नक्सलियों का एक शीर्ष नेता भी मारा गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रमुख सात नेताओं में से एक जयराम रेड्डी उर्फ चलपति हमेशा अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता था, लेकिन अपनी पत्नी के साथ ली गई एक सेल्फी ने उसे सुरक्षा बलों तक पहुंचा दिया। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक अभियान के दौरान चलपति का एनकाउंटर हुआ।……. वह 2008 में ओडिशा के नयागढ़ जिले में हुए माओवादी हमले का मुख्य आरोपी था, जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।