अगर आप किसान हैं या फिर आपके घर में शादी है और 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के कारण आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तो अब आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सरकार की तरफ से एक नई घोषणा में अब थोड़ी राहत दी गई है। गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने यह
बताया कि रबी के मौसम में बुवाई सुनिश्चित करने के लिए फसल लोन या किसान क्रेडिट के एवज में किसानों को एक हफ्ते में 25000 रुपए निकासी की अनुमति है। इसी के साथ कृषि मंडी व्यापारियों को एक हफ्ते में 50,000 रुपए नकदी निकालने की अनुमति दी गई है, ताकि विभिन्न खर्चों और मज़दूरी का भुगतान किया जा सके। वहीं किसानों के लिए कृषि लोन बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा को 15 दिन बढ़ा दिया गया है। जिन घरों में शादी है, वह बैंक खाते से ढाई लाख रुपए तक नकदी निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बैंक में शादी का कार्ड दिखाना होगा। वहीं इन अच्छी खबरों के साथ एक मायूस कर देने वाली खबर भी है कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बदलने की मौजूदा 4500 रुपए की सीमा को शुक्रवार से घटाकर 2000 रुपए कर दिया जाएगा। यानि अब आप ूबैंक से सिर्फ 2000 रुपए के नोट बदल सकते हैं। सरकार का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पैसे पहुंचाए जा सकें। इसी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी राहत दी गई है। ग्रुप सी तक के कर्मचारी अपनी सैलेरी से 10 हज़ार रुपए एडवांस निकाल सकते हैं, जो कि उनकी नवंबर की सैलरी में से काट लिए जाएंगे।
… और पढ़ें