Chandrayaan 3 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान केंद्र का मिशन चंद्रयान 3(chandrayaan 3 live) आज चाँद की सतह पर पहुँचने के अपने लक्ष्य से चंद लम्हे दूर है. पूरे देश में इस समय गर्व के उन क्षणों के इंतज़ार के साथ चंद्रयान की सफल लैंडिंग(chandrayaan 3 landing) की कामना भी की जा रही है. ये मिशन(isro moon mission) किसी एक व्यक्ति का सपना न होकर पूरे देश का सपना है जिसे करीब 1000 साइंटिस्ट्स और इंजिनीयर्स ने दिन रात एक कर अपनी लगन और मेहनत से मुकम्मल किया. इस पूरे मिशन(chandrayaan 3 mission) के एक अहम् भाग जिसमें चंद्रयान(chandrayaan) को सिग्नल भेजना शामिल है, का कार्यभार आया है इसरो के वैज्ञानिक धर्मेंद्र प्रताप यादव(dharmendra pratap yadav) के पास. धर्मेंद्र प्रताप यादव उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद के निवासी हैं. धर्मेंद्र प्रताप सिंह(dharmendra pratap singh) का पूरा परिवार उनके गाँव टिकरी समेत सुबह से टीवी के सामने बैठा है. इसका मुख्य कारण देश को गर्व से ऊपर उठाने में उनके बेटे का योगदान है. धर्मेंद्र प्रताप यादव का पूरा परिवार गर्व और ख़ुशी से फूले नहीं समा रहा है.