‘चंद्रयान 3’ मिशन को लेकर वैसे तो देशभर में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं ओडिशा के इंजीनियर और तकनीशियनों में खासा उत्साह है। जी हां, आपको बता दें कि ‘चंद्रयान 3’ मिशन के ज्यादातर उपकरण ओडिशा में बनाए गए हैं। इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख घटकों का निर्माण भुवनेश्वर स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी) में किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण केंद्र के 150 से अधिक तकनीशियनों ने पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत की है।