Chandra Grahan September 2025 – साल 2025 के दूसरे चंद्रग्रहण का इंतजार बस खत्म होने वाला है। अगले महीने, सितंबर 2025 में साल का दूसरा और अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। इस दौरान दुनिया के कई हिस्सों में आसमान में लाल ‘ब्लड मून’ का अद्भुत नज़ारा दिखाई देगा। सितंबर महीना स्काईवॉचर्स को कई शानदार खगोलीय घटनाएं देखने को मिलेंगी। 7-8 सितंबर को पूर्ण चंद्रग्रहण होने की संभावना है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण लगभग 82 मिनट तक चलेगा और इसमें लाल चमकता हुआ चांद दिखाई देगा।
