Jharkhand Politics: रांची (ranchi) में सत्तारूढ़ गठबंधन के 35 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं। कुछ विधायक हैदराबाद नहीं जा रहे हैं। चूंकि राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो न्याय (bharat jodo nyay yatra) आज झारखंड में प्रवेश कर रही है। ऐसे में पार्टी (congress) के कुछ विधायक इस यात्रा में शामिल होंगे। नई सरकार (champai soren) के गठन को लेकर चंपई सोरेन (champai soren oath) ने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था। इसमें खुद चंपई सोरेन (cm champai soren) , कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम (alamgir alam) और सत्यानंद भोक्ता (satyanand bhokta) का नाम भी शामिल था। ये तीनों नेता भी रांची में ही रुकेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन में जेएमएम के 29 विधायक हैं. कांग्रेस (congress) के 17, आरजेडी (rjd) और लेफ्ट से एक-एक विधायक है।