BRICS Expansion: BRICS देशों—ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका—और अब इसके साथ जुड़े नए 6 देशों का समूह है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत बढ़ाना है……। 2009 में BRICS की स्थापना हुई, और यह इस विचार पर आधारित था कि दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन पश्चिमी देशों द्वारा नियंत्रित हैं और ये विकासशील देशों की सही तरह से मदद नहीं कर पा रहे हैं……। BRICS ने अपनी सदस्य देशों की आर्थिक और कूटनीतिक नीतियों को समन्वयित करने…., नए वित्तीय संस्थानों की स्थापना करने….., और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता को कम करने की कोशिश की है।