Israel Hamas War: इजराइल पिछले 11 दिनों से भी ज्यादा समय से गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के इलाकों पर बमबारी कर रहा है। साढे तीन लाख की इज़राइली फौज (IDF) गाजा के मुहाने पर खड़ी है। मगर हमास के इरादों को देखकर लगता है कि उसकी लंबी तैयारी है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इस आतंकी संगठन को अपना खर्च चलाने के लिए पैसे कौन दे रहा और कैसे दे रहा है। क्या ईरान (Iran) और सउदी अरब (Saudi Arabia) गाजा की सुरंगों के सहारे कैश (Cash) की आपूर्ति हो रही है या क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के जरिए फंडिंग की जा रही है।