Cash For Query: देश भर में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच आज का दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद (MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के लिए महत्त्वपूर्ण है…महुआ मोइत्रा की आज लोकसभा की आचार समिति यानी एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) के सामने पेशी है जिसके लिए वो संसद (Parliament) पहुँच चुकी हैं…आपको बता दें कि एथिक्स कमेटी ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ (Cash for Query) से जुड़े आरोपों के मामले में पूछताछ के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को बुलाया था… उन्होंने कमेटी के चेयरपर्सन विनोद सोनकर के लिए कहा कि उन्होंने शब्दों से मेरा वस्त्रहरण (proverbial vastraharan) किया। चेयरपर्सन ने जानबूझकर अपमानजनक सवाल किए। ये सब उन्होंने एथिक्स कमेटी के सभी मेंबर्स के सामने किया। प्रश्न के लिए नकद: दिल्ली में, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nisshant Dubey) ने टीएमसी सांसद (TMC MP Mahua Moitra) महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘प्रश्न के लिए नकद’ (Cash For Query) के आरोपों का जवाब देते हुए उन पर जनता के सामने भ्रामक कहानी पेश करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे सुझाव दिया कि उनकी आलोचना अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति विनोद सोनकर को आचार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने को स्वीकार करने में असमर्थता से जुड़ी थी। दुबे के अनुसार, मोइत्रा और अन्य लोग इस संदर्भ में सोनकर के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे।