Arif Saras Friendship: सारस को पालने पर अब दोस्त Arif को हो रहा होगा पछतावा! मुकदमा हुआ दर्ज!

अमेठी (Amethi) के आरिफ (Arif) और उसके सारस (Crane) दोस्त से तो आप सभी वाकिफ होंगे. जिसे बीते दिनों वन विभाग (Forest Department) द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया था. जिसको लेकर सियासत भी गरमाई थी. वहीं, अब सारस को अपने पास रखने वाले आरिफ को वन विभाग ने नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि ‘सारस पक्षी पालने की वजह से आपके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया

है.’ इसको लेकर मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने जानकारी दी है.

और पढ़ें